Crime News / आपराधिक ख़बरे

25000 रुपये का ईनामिया नाबालिक के अपहरण, बलात्कार व हत्या का 02 वर्ष से फरार मफरुर/वांछित शातिर अभियुक्त मुठभेड़ में घायल

आजमगढ़/ बरदह : 25000 रुपये का ईनामिया नाबालिक के अपहरण, बलात्कार व हत्या का 02 वर्ष से फरार मफरुर/वांछित शातिर अभियुक्त मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, चोरी की मोटर साइकिल व अवैध

तमंचा बरामद 1.पूर्व की घटना / इतिहास का विवरण / गिरफ्तारी का विवरण –  दिनांक 14.08.20 को वादी निवासी थाना बरदह जनपद आजमगढ थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि मेरी पुत्री उम्र लगभग 18 वर्ष द्वारा दिनांक 22.07.20 को पैसा निकालने हेतु बरदह बैंक गई थी लेकिन वापस नही आयी। 
जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 192/20 धारा 363,366 भादवि पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 श्री विष्णु प्रसाद मिश्रा द्वारा सम्पादित की गयी
अपहृता का शव दिनांक 17.08.20 को माइनर नहर इरना गोकुलपुर के पास मिलने व साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त 1. गोल्डी उर्फ संदीप प्रजापति पुत्र रामअचल प्रजापति ग्राम कुसवा थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ 2. गुड्डू राम उर्फ पवन पुत्र जियालाल हरिजन ग्राम दरियापुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ 3. परदेशीलाल उर्फ बंटी पुत्र बहादुर प्रजापति ग्राम गदाइपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 302,201,376 भादवि ¾ पाक्सो एक्ट व 4/25 आर्म्स एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट की बढोत्तर करते हुए अभियुक्त गोल्डी उर्फ संदीप प्रजापति को दिनांक 10.12.20 को व गुड्डूराम उर्फ पवन को 24.02.21 को गिरफ्तार होकर न्यायिक अभिरक्षा मे निरूद्ध है तथा मुकदमा उपरोक्त में वांछित एक अभियुक्त परदेशीलाल उर्फ बंटी उपरोक्त विगत 02 वर्षो से लगातार फरार चल रहा था ।दिनांक 16/17.04.22 को SO धर्मेन्द्र कुमार सिंह  मय हमराह  के चेकिग के दौरान महुजा मोड से आ रही मोटर साइकिल को रोकने पर मोटर साइकिल सवार भागने लगा तब हमराही पुलिस की मदद से गिरफ्तारी हेतु उसको घेरने का प्रयास किया गया कि अपने आप को पुलिस से घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायर करने लगा। पर्याप्त चेतावनी के बाद पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जो अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा. पूछने पर  अपना नाम परदेशी लाल उर्फ बंटी सिंह पुत्र बहादुर प्रजापति निवासी गदाईपुर थना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 36 वर्ष बताया जामा तलाशी से अभि0 की जेब से 1000 सौ रुपया बरामद हुआ ।


 पूछताछ करने पर बताया कि साहब दिनांक 20.03.22 को प्रिमीयर पब्लिक स्कूल ठेकमा गेट के सामने से मैने यह पैशन प्रो मोटर साइकिल चुरा लिया था। पकडे जाने के डर से दिल्ली चला गया था कुछ दिन पहले ही आया था और छिपकर रह रहा था । आज मैं चोरी की इसी मोटर साइकिल से रिश्तेदारी जा रहा था आप लोगो को देख कर चेकिग मे पकड़े जाने की डर से भाग रहा था कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया ।
 बरामद मोटर साइकिल पैशन प्रो रंग काला रजि0 नं0- UP 50 Z 8913 इंजन नं0- HA10ENCGD15646 व चेचिस नं0- MBLHA10AWCGD03241 को कब्जा पुलिस में लिया गया । बरामद शुदा मोटर साइकिल उपरोक्त थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 72/22 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है

 घायल बदमाश को प्राथमिक इलाज सीएचसी बरदह रवाना किया गया ।  

पुछताछ में मु0अ0सं0-192/20 धारा 363,366,376,302,201 भादवि ¾ पाक्सो एक्ट 3(2)5 एसी/एसटी एक्ट थाना बरदह आजमगढ़, में तेजाब डालकर लड़की की हत्या में शामिल होना स्वीकार किया ।

पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0स0 -96/22 धारा 307 भा0द0वि0 व 3/25 शस्त्र अधि0
आपराधिक इतिहास-  
1. मु0अ0सं0-192/20 धारा 363,366,376,302,201 भादवि ¾ पाक्सो एक्ट 3(2)5 एसी/एसटी एक्ट थाना बरदह आजमगढ़
2. मु0अ0सं0- 77/21 धारा 174ए भादवि थाना बरदह आजमगढ़
3. मु0अ0सं0- 72/22 धारा 379/411 भा0द0वि0  थाना बरदह आजमगढ़

गिरफ्तार अभियुक्त–   
परदेशीलाल उर्फ बंटी पुत्र बहादुर प्रजापति निवासी गदाईपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ 
बरामदगी-
1- एक अदद मोटर साइकिल पैशन प्रो नं0- UP 50 Z 8913 इंजन नं0- HA10ENCGD15646 व चेचिस नं0- MBLHA10AWCGD03241 
2-1000 रुपया  नगद जामा तलाशी के
3-एक अदद तमंचा .315 बोर एक अदद जिन्दा कार0 व 03 अदद खोखा कार0 .315 बोर 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 
 1. धर्मेन्द्र कुमार सिंह ( थानाध्यक्ष ) थाना बरदह जनपद आजमगढ
 2. भगत सिंह चौकी प्रभारी ठेकमा थाना बरदह जनपद आजमगढ
 3. राजेन्द्र कुशवाहा  ( आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ 
 4. आदित्य मिश्रा  ( आरक्षी )  थाना बरदह जनपद आजमगढ
 5. सौरभ सिंह ( आरक्षी )  थाना बरदह जनपद आजमगढ
 6. विकास कुशवाहा ( रि0आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ
 7. अनुपम सिंह (आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ
 8. अभय प्रताप सिंह  ( आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ
 9. उमेश कुमार ( आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh