माँ बाप के 18 साल के प्यार को भुलाकर चन्द दिनों के प्यार में पागल युगल जोड़े ने अम्बारी चौकी में रचाई शादी आइये.....
अम्बारी आज़मगढ़ :- फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मकसुदिया गाँव की युगल प्रेमी जोड़े की शादी अम्बारी चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ने आपसी सहमति से कराई , फूलपुर कोतवाली के मकसुदिया निवासी आंशिक पुत्री राम तीरथ एवं ग्राम शाहपुर,थाना खेता सराय जौनपुर निवासी अजीत कुमार पुत्र फागू लाल दोनों अलग अलग जिले के निवासी हैं। दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रपंच चल रहा था। 08 मार्च 2021 को घर वालों की चोरी से प्रयागराज स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज एवं परंपराओं के अनुसार अपना विवाह कर लिया । जिसका प्रमाण पत्र भी मन्दिर से बनवा लिया पुनः लगभग एक महीने बाद 10 अप्रैल को हाई कोर्ट प्रयागराज में मैरिज कोर्ट जाकर शादी कर लिया । शादी करवाकर घर वापस आ गए और आम जिन्दगी जीने लगे। 19/05/ 2021 को पंचयात चुनाव के ही दिन शाम प्रेमी युगल घर मुम्बई भाग गए।घर वालों के समझाने बुझाने के बाद घर वापस आये और रविवार को पुलिस चौकी में परिसर में स्थित शिव जी के मंदिर में दोनों पक्षो की मौजूदगी में चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रताप सिंह पुनर्ववाह करवाया गया ।
मौके पर मकसुदिया ग्राम प्रधान जयसिंह यादव, सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

















































































Leave a comment