Entertainment News / ख़बर मनोरंजन

बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव , फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले अभिनेता मुकुल देव का 23 मई की रात निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और आईसीयू में भर्ती थे, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.

 मुकुल देव ने सन ऑफ सरदार, आर.. राजकुमार, जय हो जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई थीं. उन्होंने सलमान खान, अजय देवगन जैसे बड़े सितारों के साथ भी काम किया था. उनके निधन की खबर ने फिल्मी जगत को गहरे शोक में डाल दिया है.

मुकुल देव अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए तो मशहूर थे ही, साथ ही उनके द्वारा निभाए गए गंभीर और इंटेंस किरदारों को भी दर्शकों ने खूब सराहा. पिछले कुछ समय से वे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे, लेकिन उनके निधन की खबर ने उनके प्रशंसकों और फिल्मी साथियों को स्तब्ध कर दिया है.

उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने उन्हें सोशल मीडिया के ज़रिए श्रद्धांजलि दी. अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने मुकुल के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि तुम अब हमारे बीच नहीं रहे. तुम हमेशा हमारे दिलों में जि़ंदा रहोगे.

मुकुल देव का यूं अचानक चला जाना फिल्मी दुनिया के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके फैंस और चाहने वाले इस खबर से गहरे सदमे में हैं. अभिनय की दुनिया में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh