Entertainment News / ख़बर मनोरंजन

सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में दाखिल किया क्लोजर रिपोर्ट, पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा….


पटना: बिहार के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत मामले में CBI ने कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। CBI ने अपने क्लोजर रिपोर्ट में हत्या की बात से इंकार कर दिया है। अब इस मामले में एक बार फिर मुंबई पुलिस और तत्कालीन महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठने लगा है। सुशांत सिंह राजपूत के हत्या मामले में तत्कालीन बिहार के डीजीपी ने बड़ा बयान दिया है।
बिहार के तत्कालीन डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में मुझे लगता है कि सही से जांच नहीं हो पाई है। उस वक्त अभिनेता के पिता के आवेदन पर पटना में एक मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद हमने जांच के लिए बिहार से एक आईपीएस अधिकारी को भेजा था जिसे वहां जाते ही क्वारंटाइन कर दिया गया और मुंबई पुलिस ने पांच दिन में ही उन्हें लौटा दिया। बिहार पुलिस के अधिकारियों को मुंबई पुलिस ने सहयोग नहीं किया जबकि हमने बेहतर समन्वय के लिए अपने अधिकारी को वहां भेजा था।
CBI को नहीं मिला होगा सारा सबूत
मुंबई पुलिस की जांच में भूमिका संदिग्ध है और यही वजह है कि मामले में मुंबई पुलिस की बदनामी हुई। उन्होंने कहा कि मैंने यह कभी नहीं कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है लेकिन मामला संदिग्ध जरुर है। पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सीबीआई के केस क्लोजर रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से मना करते हुए कहा कि CBI एक पेशेवर एजेंसी है। संभव है कि CBI को सारे सुबूत मिले ही नहीं होंगे क्योंकि घटना के कुछ दिन बाद ही सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट से उनके फर्नीचर हटा दिए गए और फ्लैट की रंगाई कर दी गई और फ्लैट उसके पूर्व मालिक को सुपुर्द कर दिया गया।

बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके ही फ्लैट से संदिग्ध हालत में बरामद हुआ था। इसके बाद से लगातार यह कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई और सारे साक्ष्य को हटा दिया गया ताकि जांच नहीं हो सके।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh