Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, दीदारगंज पुलिस एवं बीएसएफ के जवानों ने किया रूट मार्च दीदारगंज

दीदारगंज - आजमगढ : विधानसभा चुनाव 2022 को शांति पूर्वक व सकुशल संपन्न कराने हेतु दीदारगंज पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है दीदारगंज क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर पुलिस एवं बीएसएफ के जवानों द्वारा रूट मार्च किया जा रहा है। दीदारगंज थानाध्यक्ष दीदारगंज मदन कुमार गुप्ता व एस आई बीएसएफ राम आधार राय के नेतृत्व में बीएसएफ के जवानों एवं पुलिस के जवानों ने क्षेत्र के‌ साथ गुरुवार को दीदारगंज, पल्थी, राजापुर, हुब्बीगंज, गुवाईं, चितारा महमूदपुर, भादों आदि बाजारों एवं गांवों में रुट मार्च किया। थानाध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता ने समस्त थाना क्षेत्र के लोगों से विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने की अपील की और लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। और साथ ही साथ यह कहा कि आप लोग कोविड नियमों का पालन करते हुए चेहरे पर मास्क लगाएं और भीड़ भाड़ वाले जगहों में जाने से बचें। कोई भी अराजकता फ़ैलाने की कोशिश करें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। अराजकता फ़ैलाने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने दुकानदारों से अपील किया कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क के सामान नहीं बेचेगा यदि ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस बल एवं बीएसएफ के जवानों के साथ दीदारगंज थाने के उपनिरीक्षक अरविंद यादव व मार्टिनगंज चौकी प्रभारी मनीष कुमार उपाध्याय रूट मार्च में मौजूद थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh