समाजवादी विचारक एवं आदर्श शिक्षक त्रिलोकीनाथ पांडेय की श्रद्धांजलि में टूटी दलीय सीमाएं
दीदारगंज-आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी पांडेय पूरा गांव में रविवार को समाजवादी विचारक एवं आर्दश त्रिलोकी नाथ पांडेय की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्व त्रिलोकीनाथ नाथ पांडेय के चित्र पर उनके पुत्र पत्रकार सिध्देश्वर पांडेय, सर्वेश्व पांडेय, मुन्ना बाबा, रमाशंकर पांडेय, देवनाथ पांडेय आदि ने पुष्प अर्पित कर किया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्व0 त्रिलोकी नाथ पांडेय निपुण शिक्षक के साथ ही साथ समाजवाद और समाज के प्रति चिंतित रहे। 90 के दशक में उन्होंने अंबारी ही नहीं आसपास के जिले में समाजवाद की जो छाप छोड़ी वह अनुकरणीय है।उनका जाना अपूर्णीय क्षति है। सपा के वरिष्ठ नेता त्रिलोकीनाथ पाण्डेय समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य थे । वह मुलायम सिंह और चौधरी चरण सिंह के बहुत करीबी थे। प्रदेश और जिले के नेताओं में उनका बहुत ही सम्मान था । जीवन पर्यन्त उन्होंने समाजवाद की लड़ाई में हमेशा आगे रहे। कृष्ण कांत मिश्रा, श्याम बहादुर सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह यादव, देवनाथ पांडेय, सर्वेश्वर पांडेय, डॉ सुरेश यादव आदि ने भी संबोधित किया।अध्यक्षा दैवज्ञ दुर्वाषा मण्डल मुन्ना बाबा एवं संचालन सुधा शंकर त्रिपाठी एवं राजेश यादव ने किया। इस मौके पर बृजेश यादव, जयप्रकाश यादव, प्रमोद पाण्डेय, इन्द्रासन पांडेय,पलक धारी ,रत्नाकर मिश्रा , अधिवक्ता रमेश चन्द्र शुक्ला ,रमा शंकर चौबे ,प्रमोद पाण्डेय , सुरेंद्र बहादुर यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक लाल बहादुर पाण्डेय ,लोकेश पाण्डेय ,जेपी यादव ,समर जीत यादव आदि रहे। पत्रकार सिद्धेश्वर पाण्डेय ने आये हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया ।
Leave a comment