Sports News / स्पोर्ट्स की खबरें

केएल राहुल IPL 2025 के पूरे सीजन से हुए बाहर, अब DC के कप्तान अक्षर पटेल ने दी अपडेट


इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का चौथा मैच आज सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की ओर से नए कप्तान फ्रैंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। लेकिन इस सब के बीच केएल राहुल (KL Rahul) की उपलब्धता चर्चा में बना रहा हुआ है। केएल अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच खेलेंगे या नहीं? इसपर अब दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बयान दे दिया है।  केएल राहुल को लेकर अक्षर ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। उनकी बात सुनकर फैंस का अलग रिएक्शन सोशल मीडिया पर सामने आया है।
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को इस बार दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान माना जा रहा था। लेकिन अब खिलाड़ी के आईपीएल खेलने पर ही संशय बना हुआ है। केएल लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे या नहीं, मैच से पहले ये सबसे बड़ा सवाल है। जिसके जवाब में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा कि केएल टीम में शामिल हैं, लेकिन अभी ये नहीं पता है कि वो मैच के लिए उपलब्ध हैं या नहीं।
केएल राहुल की प्रैक्टिस सेशन के दौरान की एक तस्वीर भी वायरल है। लेकिन पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि वो प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे या नहीं। साथ ही अक्षर की बात ने फैंस को संदेह में डाल दिया है कि केएल राहुल पूरे सीजन के लिए भी बाहर हो सकते हैं। कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि 

'जाहिर है, वो टीम में शामिल हो गए हैं। हमें अभी नहीं पता (कि वह खेलेंगे या नहीं)। अभी हमें नहीं पता कि वो उपलब्ध हैं या नहीं।'

अक्षर पटेल की बात सुन फैंस ने दिया ये रिएक्शन
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर ने केएल राहुल (KL Rahul) के खेलने को लेकर ये अपडेट मैच से एक शाम पहले ही दी है। जिसे सुनने के बाद फैंस ने इसे अजीब बताया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि अक्षर (Axar Patel) को कप्तान होने के बाद भी अपनी टीम के खिलाड़ी की उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस तरह के कई रिएक्शन सामने आए हैं। 

केएल राहुल (KL Rahul) को मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ की बड़ी रकम के साथ खरीदा था। खिलाड़ी को कप्तान पद का दावेदार माना जा रहा था। लेकिन अब केएल विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल होंगे। वहीं, उनके खेलने पर संशय की वजह निजी है। दरअसल, केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी प्रेग्नेंट हैं। वो आईपीएल के दौरान ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इस दौरान केएल अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं। इसलिए उनकी मौजूदगी पर सवाल है। मीडिया रिपोर्ट


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh