Education world / शिक्षा जगत

झारखंड में गठित हुई कमेटी, NEET, JEE और CUET परीक्षाओं को कदाचार मुक्त बनाने की तैयारी


रांची: झारखंड में आयोजित होने वाली NEET (UG), JEE (Mains) और CUET सहित अन्य परीक्षाओं को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए राज्य सरकार ने दो कमेटियों का गठन किया है। राज्यस्तरीय समन्वय कमेटी का नोडल अफसर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह को बनाया गया है। इस कमेटी में आइजी अभियान एवी होमकर, एनटीए के नोडल अफसर कर्नल विजय कुमार, एनआईसी के राज्य सूचना पदाधिकारी, स्पेशल ब्रांच के आईजी प्रभात कुमार और उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक राम निवास यादव को शामिल किया गया है।

राज्यस्तरीय कमेटी परीक्षा के दौरान पेपर लीक करने वाले गिरोह को चिह्नित कर उनके सिंडिकेट को तोड़ने की रणनीति तैयार करेगी। इसके अलावा, यह समिति एनटीए को समय-समय पर सुझाव देने और जिलास्तरीय कमेटी के कार्यों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी निभाएगी।
इसी तरह, जिलास्तरीय समिति का अध्यक्ष संबंधित जिले के डीसी को बनाया गया है। इसमें एनटीए के नोडल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, इंटेलिजेंस ब्यूरो और एनआईसी के अधिकारी शामिल होंगे। यह समिति परीक्षा केंद्रों के चयन, संदिग्ध व्यक्तियों की सूची तैयार करने, प्रश्नपत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी मॉनिटरिंग की व्यवस्था करेगी।

सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्रों को जिला प्रशासन द्वारा सील किया जाएगा और निर्धारित समय पर खोला जाएगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद, ओएमआर शीट और प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रूप से एनटीए अधिकारियों को सौंपने की जिम्मेदारी भी जिलास्तरीय कमेटी की होगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh