Latest News / ताज़ातरीन खबरें

टंच विधि से गन्ना की बुवाई कर किसान अधिक लाभ कमा सकते हैं- गन्ना अधिकारी

अहरौला आजमगढ़।बूढ़नपुर तहसील में सहकारी गन्ना विकास समिति लि बूढ़नपुर द्वारा वार्षिक सामान्य सभा की बैठक दोपहर 11बजे की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला गन्ना अधिकारी महेन्द्र कुमार ने किसानों की समस्यायों से रुबरु हुए उन्होंने किसानों की समस्या त्वरित निस्तारण की बात की। किसानों को अर्ली प्रजाति गन्ना की खेती करने के लिए मोटिवेट किया उन्होंने कहा कि अर्ली प्रजाति की गन्ना की बुवाई पर जोर दिया साथ ही टंच विधि से गन्ना की बुवाई कर किसान अधिक लाभ कमा सकते हैं।बैठक में किसानों ने गन्ना सट्टा सर्वे में धंधाली पर्ची की समस्या गन्ना भुगतान में विलंब घटतौली जैसी अनेक समस्याओं से किसानों ने रूबरू किया।अध्यक्षता वरिष्ठ किसान उमाशंकर तिवारी ने की उन्होंने किसानों से गन्ना का रकबा बढ़ाने की अपील की। वही चेयरमैन प्रतिनिधि जंग बहादुर सिंह ने किसानों ने बताया कि किसानों की समस्या की अनदेखी नहीं की जाएगी समिति द्वारा खाद के साथ- कीटनाशक दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है सभी किसान भाई समीति से उचित दर पर खदा  कीटनाशक प्राप्त कर सकते हैं कार्यक्रम के आयोजन सचिव अशोक कुमार सिंह कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों एवं किसानों का आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर पूर्व चेयरमैन बालमुकुंद सिंह चंद्रजीत तिवारी कन्हैया पाण्डेय पंकज श्रीवास्तव अरविंद कुमार वर्मा किरण कुमारी संदीप सिंह बद्रीनाथ  दीपक सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh