IndusInd Bank पर लगा 30 करोड़ रुपए का जुर्माना 5 फीसदी से ज्यादा लुढ़के IndusInd Bank Shares
बिज़नेस न्यूज़।निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बैंक पर बड़ा जुर्माना लगा है. जिसके बाद मंगलवार को बैंक के शेयरों में गिरावट आई. निजी बैंक ने बताया कि जीएसटी (GST) अधिकारियों ने अलग-अलग चीजों को लेकर करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाया है. इस खबर के बाद बीएसई (BSE) पर इंडसइंड बैंक के शेयर (IndusInd Bank Share Price) 5 फीसदी से ज्यादा गिर गए.
बैंक पर लगा 30 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना
इंडसइंड बैंक ने सोमवार, 24 मार्च को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि बैंक के ऊपर केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) ठाणे ने विभिन्न जीएसटी नियमों के उल्लंघन के लिए 30.15 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. इंडसइंड बैंक ने इस जुर्माने के खिलाफ अपील दायर करने की संभावना जताई है.
जुर्माने की खबर से 5.3 फीसदी टूटा बैंकिंग शेयर
इंडसइंड बैंक का शेयर (IndusInd Bank Share) मंगलवार को 4.76 फीसदी की गिरावट के साथ 637.30 रुपए पर बंद हुआ. इससे पहले, शेयर 5.32 फीसदी गिरकर 633.55 रुपए के निचले स्तर तक गया. सुबह में शेयर से सोमवार के बंद भाव 669.15 रुपए से 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 672 रुपए पर खुला था.
डेरिवेटिव बुक में गड़बड़ी की खबर से 27% गिरे थे शेयर
बैंक ने हाल ही में अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो (Derivatives Portfolio) में लेखा जोखा रखने यानी अकाउंटिंग से जुड़ी गड़बड़ी पाई थी. जिससे बैंक को करीब 2000 करोड़ रुपए के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. इस खुलासे के बाद, 11 मार्च को इंडसइंड बैंक के शेयरों में (IndusInd Bank Share) में 27 फीसदी की गिरावट आई थी. कहा जा रहा है कि एक्सटर्नल ऑडिटर PwC शुक्रवार, 28 मार्च तक इंडसइंड बैंक के बोर्ड को अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है.
Leave a comment