International News / अंतराष्ट्रीय ख़बरे

कनाडा से आएगा इस बार कम मटर, भारत पर पड़ेगा इसका सीधा असर

कनाडा के एग्रीकल्चर एंड एग्री फूड कनाडा (AAFC) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 2025-26 में मटर और मसूर के उत्पादन और एक्सपोर्ट में भारी गिरावट आने की संभावना है. इसका सीधा असर भारत के आयात पर भी पड़ सकता है. एएएफसी की रिपोर्ट में सूखे मटर के उत्पादन अनुमान में बढ़ोतरी की गई है, जबकि मसूर के उत्पादन अनुमान में कटौती की गई है. AAFC के मुताबिक 2025-2026 में सूखे मटर का उत्पादन 31.25 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि फरवरी में 30.50 लाख टन सूखे मटर का उत्पादन होने का अनुमान जताया गया था. 2025-26 के लिए मसूर का उत्पादन अनुमान भी फरवरी के 23.85 लाख टन से घटाकर 23.25 लाख टन कर दिया गया है. 

घट सकता है मटर का निर्यात 
AAFC की रिपोर्ट के मुताबिक 2025-26 में मटर और मसूर के एक्सपोर्ट अनुमान में कटौती की गई है.कनाडा से मटर के एक्सपोर्ट की जहां तक बात है तो फरवरी की तुलना में मार्च के एक्सपोर्ट अनुमान में भारी कटौती की गई है.फरवरी की रिपोर्ट में 2025-26 में मटर का एक्सपोर्ट 24 लाख टन होने का अनुमान जताया गया था, जबकि मार्च की रिपोर्ट में यह घटकर सिर्फ 13 लाख टन रहने का अनुमान जारी किया गया है.यानी उत्पादन तो बढ़ा है,  लेकिन कनाडा से भारत को मिलने वाली मटर की आपूर्ति घट सकती है. 

हालांकि मसूर के एक्सपोर्ट अनुमान में बहुत ज्यादा कटौती नहीं की गई है.2025-26 में मसूर का एक्सपोर्ट 21 लाख टन होने का अनुमान जताया गया है.फरवरी की रिपोर्ट में 22 लाख टन मसूर एक्सपोर्ट होने का अनुमान लगाया गया था. मटर और मसूर के औसत भाव में भी कटौती की गई है.2025-26 में मटर का औसत भाव 365 डॉलर प्रति टन रहने का अनुमान लगाया गया है, जबकि फरवरी की रिपोर्ट में 400 डॉलर प्रति टन औसत भाव रहने का अनुमान लगाया गया था.
मटर इंपोर्ट बढ़ा, मसूर घटा  
चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 9 महीने यानी अप्रैल से दिसंबर 2024 की अवधि के दौरान भारत ने 17,81,289.83 टन पीली मटर का इंपोर्ट किया था, जबकि अप्रैल से दिसंबर 2023 की अवधि में यह आंकड़ा सिर्फ 10,980.60 टन था.अप्रैल से दिसंबर 2024 के दौरान भारत ने 1,769.78 टन हरी मटर का आयात किया था, जबकि पिछले वित्त वर्ष में इसका कोई भी आयात नहीं हुआ था.अप्रैल से दिसंबर 2024 की अवधि के दौरान भारत का मसूर  का आयात करीब 45 फीसद कम रहा है और इस दौरान 7,32,423.32 टन मसूर आयात किया गया है, जबकि अप्रैल-दिसंबर 2023 में यह आंकड़ा 13,47,751.01 टन था.कनाडा की ओर से एक्सपोर्ट कम रहने से भविष्य में भारत का मटर और मसूर इंपोर्ट घट सकता है.गौरतलब है कि कनाडा से भारत मटर और मसूर का अच्छी मात्रा में इंपोर्ट करता है.कनाडा से कम एक्सपोर्ट होने के कारण भारत में मटर और मसूर की उपलब्धता घट सकती है. 
भारत के लिए चिंता
AAFC ने मटर का औसत भाव 400 डॉलर प्रति टन से घटकर 365 डॉलर प्रति टन रहने का अनुमान लगाया है.मसूर के एक्सपोर्ट अनुमान में भी मामूली गिरावट देखी गई है. हालांकि कीमतें घटी हैं, लेकिन आपूर्ति में कमी भारत में मटर और मसूर के भाव बढ़ा सकती है.कनाडा से कम एक्सपोर्ट का असर भारत की दाल बाजार पर पड़ सकता है और मटर-मसूर की कीमतें बढ़ सकती हैं.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh