Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विद्युत वितरण केंद्र गद्दोपुर के जे ई की मनमानी , सर्वे चार्ट के अनुसार नहीं लगवाया जा रहा विद्युत पोल

सिकरौर आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्रांतर्गत गद्दोपुर विद्युत वितरण केंद्र के जेई ओमप्रकाश गौतम द्वारा विद्युत वितरण केंद्र गद्दोपुर के हड़वां गांव में सौभाग्य योजना के अंतर्गत 25केवीए के ट्रांसफार्मर के साथ- साथ 30विद्युत पोल का सर्वे एनसीसी कम्पनी लिमिटेड से करवाया गया था जिसे जेई ओमप्रकाश गौतम, एसडीओ भूप सिंह और एक्सीयन कमल कुमार वर्मा के द्वारा प्रमाणित किया गया था। इसके बाद एनसीसी कम्पनी लिमिटेड के द्वारा विद्युत पोल गाड़ने का काम 
शुरु किया गया तो सर्वे चार्ट को दरकिनार कर कार्यदायी संस्था द्वारा मनमाने तरीके से 30पोल की बंदरबांट कर जेई द्वारा अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने हेतु नियम कानून को ताख पर रखकर सरकार की योजनाओं का माखौल उड़ाया जा रहा है। सौभाग्य योजना के तहत समाज का पिछड़ा वर्ग प्रजापति समाज इस योजना से लाभान्वित होता जो अधर में पड़ा हुआ है। जेई ओमप्रकाश गौतम से बात करनें पर कि प्रजापति बस्ती में सौभाग्य योजना के तहत विद्युत पोल नहीं गड़ा है तो आवेश में बात करते हुए कहा कि हम विद्युत पोल गड़वा देगें आप को वहां रहना होगा कोई विवाद न हो उसको आप को देखना होगा।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh