प्रॉपर्टी डीलर की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, झाड़ियों में शव फेंक हुए फरार, पुलिस जांच में जुटी, बीती रात होटल में खाना खाने घर से निकला था मृतक
आजमगढ़। जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरौली निवासी अश्वनी कुमार चौहान पुत्र स्वर्गीय शाम कुंवर चौहान की बीती रात नरहन खास गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। अश्वनी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे और वर्तमान में चंडेश्वर में प्लॉटिंग का कार्य चल रहा था। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार, अश्वनी कुमार गुरुवार शाम को अपने दोस्तों के साथ जीयनपुर होटल में खाना खाने के लिए घर से निकले थे। रात करीब 11 बजे पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी कि उनकी हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही परिजन कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शव के पास झाड़ियों में एक लाठी भी बरामद हुई है।
अश्वनी की पत्नी रंभा का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके दो छोटी बेटियां हैं, जिनकी उम्र 6 वर्ष और 2 वर्ष है। परिजनों ने बताया कि अश्वनी रोजाना की तरह शाम को दोस्तों के साथ खाना खाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन उनकी हत्या की खबर ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया।
नरहन खास गांव के निवासियों के मुताबिक, रात करीब 10:30 बजे तेज शोर सुनाई दिया। पहले तो लगा कि कोई झगड़ा हो रहा है, लेकिन बाद में झाड़ियों में जाकर देखने पर पता चला कि किसी को मारकर फेंक दिया गया है। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।















































































Leave a comment