Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त, हिरासत में आत्महत्या मामले में लोगों ने किया हंगामा, मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची, तनाव बरकरार


आजमगढ़। जनपद के तरवा थाना क्षेत्र में युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले को लेकर परिजन सहित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जहां पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी वहीं पुलिस पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस समय वहां पर विरोध प्रदर्शन जारी है। बवाल की सूचना के बाद आला अधिकारियों सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।
बताते चले कि तरवा थाना क्षेत्र के उमरी पट्टी निवासी सनी कुमार पुत्र हरिकांत के खिलाफ एक किशोरी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा था। इस मामले में किशोरी के परिजनों ने तरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायती पत्र में परिजनों ने आरोप लगाया कि 28 मार्च को दोपहर 12:00 बजे किशोरी रास्ते से गुजर रही थी, तभी सनी कुमार ने मोबाइल पर तेज आवाज में अश्लील गाने बजाए और गलत इशारे किए। इससे परेशान होकर किशोरी ने शिकायत की थी।
पुलिस ने इस मामले में सनी कुमार को एक दिन पहले हिरासत में लिया था। लेकिन देर रात सनी ने थाने के बाथरूम में अपने पजामे के नाड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी तब हुई जब गार्ड ने बाथरूम की खिड़की खोली और सनी की लाश खिड़की पर लटकी हुई पाई। इसके बाद थाने की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सनी के परिजन थाने पहुंचे और पुलिस कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल शुरू कर दिया। बवाल की सूचना के बाद आला अधिकारियों सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। अभी भी प्रदर्शन जारी है, मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh