दीदारगंज - आजमगढ़ । दीदारगंज थाना क्षेत्र के मीर अहमदपुर शाहजादा गांव के दक्षिण पश्चिम तरफ सिवान में मंगलवार भोर में लोग खेती बाड़ी के काम के लिए सीवान की तरफ जा रहे थे, तो चकरोट के बगल स्थित धोबी पोखरी निकट( श्मशान ) जिसमें पानी नहीं था,एक अधजली लाश देखा तो किसी ने 112 नंबर डायल पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर मौके पर 112 नंबर डायल पुलिस व दीदारगंज थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर
आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। शरीर का चेहरा जला होने के कारण वहां मौजूद लोगों के द्वारा शव की पहचान नहीं हो सकी, घटनास्थल की जांच के बाद पुलिस शव को थाने ले गई और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया, तथा शव के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी हुई है। वही इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।अधजला शव मिलने से सनसनी
— GGS NEWS 24 (@ggsnews24) April 1, 2025
दीदारगंज - आजमगढ़
दीदारगंज थाना क्षेत्र के मीर अहमदपुर शाहजादा गांव के दक्षिण ... pic.twitter.com/YcXzR9ZZEN















































































Leave a comment