Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ग्राम समिति के प्रस्ताव पर भूमिहीनों को घर बनवाने और खेती करने के लिए जमीन को आवंटन के लिए की जाएगी बैठक

दीदारगंज - आजमगढ़ । विकासखंड मार्टिनगंज के इरना गोकलपुर गांव में 9 अप्रैल बुधवार को ग्राम प्रधान इंदू देवी एवं  लेखपाल राम नगीना यादव द्वारा ग्राम समिति की बैठक बुलाई गई है जिसमें भूमिहीन खेतिहर मजदूर को आवास हेतु कृषि आवंटन करने हेतु भूमि समिति की बैठक में विचार किया जाएगा के सभी सदस्य उपस्थित होकर बैठक में अपना विचार देंगे आवास आवंटन हेतु गाटे संख्या का भी भू समिति ग्राम पंचायत इरना गोकुलपुर ने विचार विमर्श कर लिया है जिसको अंतिम रूप दिया जाएगा गांव के प्रमोद, मनसा, अतारू, सुषमा, मिश्रा, राधा, रंजन मिश्रा, त्रिभुवन, शांति देवी, अनीता, रंजना मिश्रा, ने इस कदम की प्रशंसा की कि  गांव के भूमिहीनों को अगर घर बनवाने के लिए खेती करने के लिए जमीन मिल जाएगी तो उनके लिए अच्छा होगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh