Crime News / आपराधिक ख़बरे

आजमगढ़ में टाइल्स मिस्त्री की निर्मम हत्या, आरोपी हिरासत में, टाइल्स लगाने के बहाने बुलाया गया था मृतक, पुलिस जांच में जुटी


आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के फैजुल्ला-जहरुल्ला गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। यहां एक युवक को टाइल्स लगवाने के बहाने घर बुलाकर उसकी सर कुचलकर नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के खालिसापुर गांव निवासी राकेश कुमार (26) पुत्र रामदुलारे के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीना, एसपी ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी (सीओ) मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। हालांकि, हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
टाइल्स लगाने के बहाने बुलाया गया था मृतक
राकेश कुमार पेशे से टाइल्स मिस्त्री थे। उनकी पत्नी हीना ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5 बजे जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के फैजुल्ला-जहरुल्ला गांव निवासी शैलेश पुत्र अंबिका ने राकेश को अपने घर पर टाइल्स लगाने के काम के लिए बुलाया था। राकेश काम के लिए घर से निकले थे। मंगलवार दोपहर को शैलेश के घर के आसपास के लोगों ने संदिग्ध परिस्थितियों में घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की तलाशी ली तो एक कमरे में गाड़ी के पास राकेश का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला।
परिवार में मातम, छोटे बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही राकेश के परिवार में कोहराम मच गया। परिजन तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। राकेश अपने पीछे पत्नी हीना, एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। हीना का रो-रोकर बुरा हाल है। राकेश तीन भाइयों में मझले थे और उनकी एक छोटी बहन भी है, जिसकी शादी मई में होने वाली थी। इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
पुलिस जांच में जुटी
एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि आरोपी शैलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh