Crime News / आपराधिक ख़बरे

पत्नी का मुंह बांधा फिर काटा गला, 3 दिन लाश के साथ सोता रहा पति, अनजान नंबर बना काल, ऐसी दरिंदगी...खड़े कर देगी रोंगटे


आगरा। आगरा के सुंदरपाड़ा (थाना नाई की मंडी) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां ई-रिक्शा चालक शक्ति ने अपनी पत्नी पार्वती उर्फ शिवानी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या का कारण पति का पत्नी पर अवैध संबंध का शक बताया जा रहा है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, पार्वती को सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक था। वह अक्सर इसके लिए लोगों से बात करती थी और अकेले बाहर भी चली जाती थी। इससे शक्ति को उस पर शक होने लगा था। हत्याकांड से कुछ दिन पहले भी पार्वती बिना बताए बाहर गई थी, जिससे दोनों के बीच तनाव बढ़ गया। रविवार सुबह करीब 10 बजे झगड़े के बाद शक्ति ने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया। उसने पहले पत्नी का मुंह कपड़े से बांधा ताकि वह चीख न सके, फिर रसोई के चाकू से उसका गला रेत दिया। इसके बाद यह सुनिश्चित करने के लिए कि पत्नी बच न पाए, उसने ब्लेड से दोनों कलाइयों की नसें भी काट दीं।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि पूछताछ में शक्ति ने स्वीकार किया कि पत्नी के फोन पर दिनभर मैसेज आते थे और वह अनजान नंबरों से बात करती थी। 20 दिन पहले भी झगड़े के बाद पार्वती भोपाल चली गई थी, जहां से शक्ति उसे मनाकर वापस लाया। हाल ही में वह भतीजी के साथ कैला देवी के दर्शन के लिए गई, तो शक्ति वहां भी पीछे से पहुंच गया। शुक्रवार को दोनों घर लौटे, लेकिन रविवार को फिर झगड़ा हुआ, जिसके बाद हत्या की गई।
हत्या के बाद शक्ति ने पत्नी का मोबाइल पड़ोसी को बेच दिया और उससे मिले पैसों से शराब पी। वह तीन दिन तक शव के साथ कमरे में सोता रहा और दिन में पड़ोसियों से आराम से बात करता था ताकि किसी को शक न हो। वह शव को ठिकाने लगाने की फिराक में था, लेकिन इसी बीच पत्नी की बहन गीता घर पहुंच गई। उसने चारपाई पर शव देखा, जिसके बाद शक्ति फरार हो गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने शक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है और परिवार के अन्य संदिग्धों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh