Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिलाधिकारी द्वारा कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय के नवनिर्मित 100 बेड क्षमता वाले छात्रावास का किया गया निरीक्षण

•जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को छात्रावास में पायी गई कमियों की गुणवत्ता ठीक कराने के दिये गये सख्त निर्देश
कादीपुर सुल्तानपुर ।    जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय  के नवनिर्मित 100 बेड क्षमता वाले छात्रावास का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी  द्वारा नवनिर्मित बने आवासीय बालिका विद्यालय के छात्रावास की गुणवत्ता को जांचा परखा गया। निरीक्षण के दौरान 100 बेड छात्रावास तथा समर्सिबल पम्प का कार्य पूर्ण पाया गया। उक्त निर्माण कार्य की स्वीकृत लागत 177.16 लाख है, जिसकी भौतिक प्रगति 99 प्रतिशत है। उक्त कार्य कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल0, निर्माण इकाई-11 द्वारा कराया जा रहा है।
         निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि भवन की खिड़की और दरवाजों में जाली की व्यवस्था अवश्य करायें। उन्होंने टायलेट ब्लॉक के निरीक्षण के दौरान टायलेट शीट व वाशवेसिन की गुणवत्ता ठीक न होने पर उसे पूर्ण गुणवत्ता के साथ दुबारा लगाने के निर्देश दिये। प्रत्येक कमरों में बनी आलमारी में फिनिशिंग सही न होने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि इसे जल्द-जल्द ठीक कराकर हैण्डओवर की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाय, जिससे छात्राओ के रहने हेतु हॉस्टल का उपयोग प्रारम्भ किया जा सके।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh