सड़क निर्माण में अनियमितता पर विधायक नफीस अहमद ने किया निरीक्षण, ठेकेदार को दी चेतावनी
महाराजगंज आजमगढ़। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज-कप्तानगंज मार्ग के निर्माण में हो रही अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायतें की जा रही थीं। स्थानीय पत्रकारों ने जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए शासन-प्रशासन तक आवाज पहुंचाई, जिसका असर साफ नजर आया।
मंगलवार की दोपहर को गोपालपुर के विधायक नफीस अहमद ने स्वयं मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण में अनियमितताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर मौजूद ठेकेदार और एक्सीयन से बातचीत की। विधायक ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार पाया गया, तो संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विधायक नफीस अहमद ने कहा, "कई दिनों से जनता और समाचार पत्रों के माध्यम से शिकायत मिल रही थी कि महाराजगंज-कप्तानगंज मार्ग सही ढंग से नहीं बनाया जा रहा है। हमने इसका संज्ञान लेते हुए आज खुद निरीक्षण किया है। अगर किसी भी नागरिक को हमारे क्षेत्र में कोई समस्या हुई तो यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता ने हमें जो आशीर्वाद देकर सेवा का अवसर दिया है, हम उस पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" स्थानीय लोगों ने विधायक के इस कदम का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि सड़क निर्माण कार्य अब गुणवत्ता के साथ पूर्ण होगा।















































































Leave a comment