सनराइज़र्स हैदराबाद का सामना होगा लखनऊ सुपर जायंट्स से
स्पोर्ट्स। घर पर पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ जीत हासिल करने वाली सनराइज़र्स हैदराबाद का सामना गुरुवार को घर पर ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। LSG को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ख़िलाफ़ एक बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद हार मिली थी, ऐसे में LSG इस मैच में जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास करेगी। हालांकि क्या आंकड़े LSG का साथ दे रहे हैं?
ट्रैविषेक की रफ़्तार पर शार्दुल और आवेश लगा सकते हैं ब्रेक
पिछले मैच में गेंदबाज़ी LSG के लिए कमज़ोर कड़ी साबित हुई थी। पावरप्ले में शार्दुल ठाकुर द्वारा दोहरे झटके दिए जाने के बावजूद LSG मौक़े को भुना नहीं पाई। लेकिन हैदराबाद में एक बार फिर LSG को शार्दुल से आस होगी। शार्दुल ने विस्फोटक बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा को छह T20 पारियों में दो बार अपना शिकार बनाया है और अभिषेक इस दौरान शार्दुल के ख़िलाफ़ 12.5 की औसत और 114 के स्ट्राइक रेट से 25 रन ही बना पाए हैं।
हालांकि अगर अभिषेक शार्दुल के जाल में फंस भी जाते हैं तब भी SRH के पास ट्रैविस हेड जैसा आक्रामक बल्लेबाज़ मौजूद है। हेड की काट के रूप में आवेश ख़ान LSG के लिए कारगर विकल्प साबित हो सकते हैं, जो कि फ़िटनेस टेस्ट पास करने के बाद LSG के दल के साथ जुड़ चुके हैं और गुरुवार को उनके चयन के लिए उपलब्ध रहने की भी उम्मीद है। आवेश चार T20 पारियों में दो बार हेड को अपना शिकार बना चुके हैं।
किशन कर सकते हैं शार्दुल पर आक्रमण
शार्दुल का तोड़ पिछले मैच के शतकवीर इशान किशन के पास है जिन्होंने सात पारियों में 190 के स्ट्राइक रेट से शार्दुल के ख़िलाफ़ 57 रन बनाए हैं और शार्दुल एक बार भी किशन को अपना शिकार नहीं बना पाए हैं। अगर किशन एक बार फिर सेट हो जाते हैं तो उन्हें जल्द पवेलियन का रास्ता दिखाने की ज़िम्मेदारी रवि बिश्नोई की होगी जो सात पारियों में चार बार किशन को अपना शिकार बना चुके हैं। बिश्नोई के ख़िलाफ़ किशन का स्ट्राइक रेट महज़ 92 का है।
पूरन और मिलर बन सकते हैं SRH के लिए ख़तरा
LSG के बाएं हाथ के तूफ़ानी बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने DC के ख़िलाफ़ 75 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम के लिए एक बड़े स्कोर की आधारशिला रखी थी। SRH के गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ पूरन के आंकड़े भी प्रभावशाली हैं। SRH के लिए पहले मैच में सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ी करने वाले हर्षल पटेल के ख़िलाफ़ पूरन ने सात पारियों में 159 के स्ट्राइक रेट से 73 रन जड़े हैं। वहीं एक बार हर्षल ने उनका शिकार भी किया है।
वहीं डेविड मिलर ने भी हर्षल की जमकर ख़बर ली है, 12 T20 पारियों में मिलर ने हर्षल की 168 के स्ट्राइक के साथ हर्षल के ख़िलाफ़ 109 रन बनाए और दो बार हर्षल को सफलता हाथ लगी है। हर्षल मुख्य रूप से मध्य और डेथ ओवर में गेंदबाज़ी करते हैं और खेल के इस चरण में पूरन और मिलर के हाथ में बल्ला होता है। ऐसे में हर्षल के ख़िलाफ़ यह दोनों बल्लेबाज़ अपने पुराने ट्रैक रिकॉर्ड को भुनाना चाहेंगे।
ज़ैम्पा के पास है पूरन और मिलर का तोड़
RR के ख़िलाफ़ हाई स्कोरिंग मैच में SRH ने ऐडम ज़ैम्पा को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल किया लेकिन वह ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। हालांकि LSG के ख़िलाफ़ ज़ैम्पा SRH के लिए कारगर हथियार साबित हो सकते हैं क्योंकि ज़ैम्पा के पास ऋषभ पंत, पूरन और मिलर की बाएं हाथ की तिकड़ी का तोड़ है। ज़ैम्पा ने पूरन को आठ T20 पारियों में दो बार पवेलियन की राह दिखाई है और पूरन के बल्ले से सिर्फ़ 106 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं। वहीं ज़ैम्पा ने पंत को छह पारियों में दो बार और मिलर को छह पारियों में तीन बार अपना शिकार बनाया है। SRH के कप्तान पैट कमिंस भी सात पारियों में दो बार मिलर को अपना शिकार बना चुके हैं और मिलर उनकी गेंदों पर सिर्फ़ 84 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाए हैं।
Leave a comment