Crime News / आपराधिक ख़बरे

संविदा लाइनमैन की ग्रामीणों ने की पिटाई, वीडियो वायरल चार नामजद सहित कुछ अन्य पर मुकदमा दर्ज


आजमगढ़। जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ मोड़ पर शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे एक संविदा लाइनमैन कपिलदेव यादव की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित लाइनमैन की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कटघर गांव में एक सप्ताह पहले बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया था और बकायादारों के बिजली कनेक्शन काट दिए थे। इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने अपने कटे हुए कनेक्शन को अवैध रूप से जोड़ लिया। शुक्रवार सुबह संविदा लाइनमैन कपिलदेव यादव विद्युत फॉल्ट ठीक करने के लिए कटघर गांव पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि कटे हुए कनेक्शन को ग्रामीणों ने दोबारा जोड़ लिया था। कपिलदेव ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को देने के लिए वीडियो बनाया। इसके बाद जब वह वापस लौट रहे थे, तभी रोहुआ मोड़ पर लगभग एक दर्जन लोग लाठी-डंडों के साथ पहुंचे और उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इस हमले में लाइनमैन को गंभीर चोटें आईं।
घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर कपिलदेव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर पहुंचाया, जहां उनका प्रारंभिक इलाज किया गया। इलाज के बाद कपिलदेव ने गंभीरपुर थाने में चार नामजद व्यक्तियों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी।
गंभीरपुर थानाध्यक्ष बसंत लाल ने बताया कि संविदा लाइनमैन कपिलदेव यादव की शिकायत पर चार नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh