बिलरियागंज में नगर पालिका परिषद में कुल 28 जगहों पर अदा किया गया ईद की नमाज
बिलरियागंज । स्थानीय नगर पालिका परिषद में कुल 28 जगहों पर रविवार को सुबह अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की गई। जिसमें बिलरियागंज बाजार के पुराना चौक स्थित ईदगाह परिसर में सुबह मिर्जा आतिफ सादाब फलाही ने नमाज अदा करवाई। जिसमें हजारों की संख्या में लोगो ने नमाज अदा किया। वही लोगो ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी और कहा की ईद का त्यौहार आपसी प्रेम और भाई चारे का संदेश देता है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सगड़ी , उपजिलाधिकारी सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार और थानाध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे , मो आरिफ खान, डाक्टर ओमैर, विरेन्द्र विश्वकर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि कोमल पासवान, विजय यादव,आफाक मंजर, तुफैल अहमद, मोहम्मद आसिफ, ताहिर,तैयब,आदि मौजूद रहे। जबकि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स पूरी तरह मुस्तैद रही और पीएसी की एक टुकड़ी भी तैनात रही।















































































Leave a comment