RKM इंग्लिश मीडियम ससना वार्षिकोत्सव में बच्चों की धूम
अम्बारी आजमगढ़। RKM इंग्लिश मीडियम स्कूल ससना का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ राजू पाठक ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती माता के चित्र पर मालार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। बच्चों के सरस्वती वंदना से कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके बाद छोटे बच्चों ने नृत्य, नाटक और गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं।
बच्चों के उत्साह और जोश ने पूरे माहौल को संगीतमय और हर्षोल्लास से भर दिया। नाटक, समूह नृत्य, एकल गायन और कविता पाठ जैसे कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से "देशभक्ति नृत्य" और "लोक नृत्य" को दर्शकों ने खूब सराहा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को आधुनिक शिक्षा और शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि," शिक्षा ही हमें समाज में ख़ास बनाता है और शिक्षा से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।"
फूलपुर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार यादव ने बच्चों और शिक्षण संस्थान की जमकर तारीफ़ किया।
विद्यालय प्रबंधन राकेश मिश्रा और अध्यापकों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें मोमेंटो ,ट्रॉफी, मेडल से प्रोत्साहित किया। पुरस्कार वितरण समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
उपस्थित अभिभावको में श्रवण मिश्रा ने मीडिया के बात चीत बताया कि," जब से RKM इंग्लिश मीडियम स्कूल का संचालन हुआ तब से आस पास शिक्षा के क्षेत्र में जबरदस्त बदलाव हुआ है।
इस मौके पर कृष्णा मोहन मिश्रा, प्रदुमन मिश्र, नरेंद्र मिश्रा, सूर्यभान यादव और अन्य अभिभावकगढ़ ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी प्रतिभा को निखरने का अवसर मिलता है। वार्षिकोत्सव की यह शाम सभी के लिए यादगार बन गई।
कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र यादव ने किया, कार्यक्रम के अन्त में प्रबंधक राकेश मिश्रा सभी आए हुए अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
Leave a comment