Latest News / ताज़ातरीन खबरें

श्रीमद्भागवत कथा सुननें मात्र से जन्म जन्मांतर के पाप कट जाते है- गणेश जी महराज

 दीदारगंज-आजमगढ़ । दीदारगंज क्षेत्र के पुष्पनगर गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर (अष्टी प्रांगण)पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन रविवार को कथावाचक गणेश जी महराज नें कहा कि भक्ती भागवत कथा सुनने वाले हर ब्यक्तित के अंदर स्वतः हृदय में वास कर जाती है।उन्होंन कहा कि भागवतकथा ही भगवान है और भगवान ही भागवत कथा है जो जीवन की खाक को मिटा दे उसी को भागवत कथा कहते है भागवत कथा के श्रवण पान से ही जन्म जन्मातर के समस्त पाप कट जाते है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh