संजरपुर ब्राइट कैरियर ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र संजरपुर ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल छाऊं मोड दरीखां संजरपुर आजमगढ़ वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह 02/04/2025 को आज ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल में विद्यालय को टॉप करने वाले छात्र छात्रा को विद्यालय के प्रबंधक नंदलाल प्रजापति के द्वारा मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र संजरपुर ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल छाऊं मोड दरीखां संजरपुर आजमगढ़ वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह 02/04/2025
— GGS NEWS 24 (@ggsnews24) April 2, 2025
को आज ब्राइट pic.twitter.com/zpjdsocjQT
इस अवसर पर सभी अभिभावक उपस्थित थे साथ ही 2 कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को कक्षा वार मेडल पहना कर सम्मानित किया गया। सभी छात्र छात्राओं व अभिभावक के लिए विद्यालय प्रबंधक द्वारा नाश्ता व भोजन की व्यवस्था की गई थी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सभी छात्र छात्राओं को यह बताया गया कि ,विद्यालय का नया सत्र 2025 26 दिनांक 03 04/ 2025 दिन गुरुवार से प्रात 8:00 बजे से प्रारंभ होगा विद्यालय में गरीब बच्चों के लिए पढ़ाई की फ्री व्यवस्था।















































































Leave a comment