राणा प्रताप कॉलेज एनएसएस शिविर का हुआ समापन, शिविरार्थियों ने सीखे सामाजिकता के गुर
सुलतानपुर । रासेयो शिविर के माध्यम से छात्र समाज के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित कर सामाजिक उत्तरदायित्व को समझते हैं और एक जागरूक सामाजिक नागरिक के रूप में उभरते हैं। छात्राओं की जनपद में स्वयंसेवी संस्था की नितांत आवश्यकता है। बच्चियों का सेवा समूह जनपद में अग्रणी बनें। जीवन में अभ्यास की आवश्यकता है। स्वप्रेरणा से समाज और राष्ट्र सेवा का भाव जगाए। यह बातें राणा प्रताप पी जी कॉलेज के अध्यक्ष संजय सिंह ने एनएसएस शिविर समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही। प्रबंधक बालचंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना जाति, धर्म और भाषा से ऊपर उठकर राष्ट्रीय एकता और भाईचारे को मजबूत करना रासेयो का उद्देश्य है। प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने कहा कि रासेयो सामाजिक गुणो के निर्माण की कार्यशाला है। शिबिर में सामुदायिक विकास कार्य, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, साक्षरता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, व्यक्तित्व विकास,छात्रों में सामाजिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों का विकास करना,सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूकता जैसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को भी सीख मिली और शिविर का उद्देश्य सार्थक रहा। शिविर को प्रबंधक ठाकुर प्रसाद सिंह, बजरंग बहादुर सिंह ने भी सम्बोधित किया। आभार ज्ञापन डॉ वीरेन्द्र गुप्ता और मंच संचालन स्नेहा सिंह ने किया। इस रमेश सिंह टिन्नू, अजय कुमार सिंह, अवसर महाविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी शिविरार्थियों के साथ उपस्थित रहे।















































































Leave a comment