RBI ने की 31 मार्च की छुट्टी कैंसिल,अवकाश के बावजूद खुले रहेंगे बैंक , सभी सरकारी वित्तीय लेनदेन होंगे
बिज़नेस न्यूज़।वित्तीय रिपोर्टिंग में किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सरकारी लेनदेन संभालने वाले सभी एजेंसी बैंकों को 31 मार्च 2025 (सोमवार) को खुले रहने का निर्देश दिया है. आरबीआई ने कहा है कि भले ही कई राज्यों में इस दिन अवकाश है, फिर भी एजेंसी बैंकों को कामकाज करना होगा.
पहले 31 मार्च को अवकाश क्यों था?
हिमाचल प्रदेश और मिजोरम को छोड़कर बैंकों को 31 मार्च को लगभग सभी राज्यों में बंद रहना था, क् योंकि कि इस दिन रमज़ान-ईद (ईद-उल-फित्र) का अवकाश था.
RBI के इस फैसले का उद्देश्य क्या है?
नवीनतम निर्देश का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कर प्राप्तियां और भुगतान जैसे भी सरकारी वित्तीय लेन-देन, वित्त वर्ष 2024-25 में ही समायोजित किए जाएं, क्योंकि यह वित्त वर्ष 31 मार्च 2025 को समाप्त हो रहा है.
वित्तीय वर्ष समाप्ति पर लेन-देन का महत्व
31 मार्च सरकारी वित्त वर्ष का अंतिम दिन होता है, इसलिए इस तारीख तक सभी सरकारी राजस्व, भुगतान, और निपटान की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए, ताकि नए वित्त वर्ष में कोई अधूरा लेन-देन न रहे.
31 मार्च को कौन-कौन सी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी?
इस दिन सरकारी कर भुगतान, जिसमें आयकर, जीएसटी, कस्टम्स, और एक्साइज ड्यूटी शामिल हैं करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा पेंशन भुगतान और सरकारी सब्सिडी जैसे काम भी होंगे.सरकारी वेतन और भत्तों का वितरण भी किया जाएगा.सरकारी योजनाओं और सब्सिडी से जुड़े सार्वजनिक लेन-देन.
1 अप्रैल 2025 को बैंक अवकाश
1 अप्रैल (मंगलवार) को भी वार्षिक खाता बंदी के कारण ज्यादातर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में इस दिन बैंक खुले रहेंगे.
डिजिटल बैंकिंग सेवाएं
ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं, जैसे कर भुगतान और फंड ट्रांसफर, उपलब्ध रहेंगी. हालांकि, ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक शाखा जाने से पहले विशेष दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें.
Leave a comment