Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आगामी त्यौहार को लेकर जलालपुर में पीस कमेटी की बैठक, मांस दुकानें बंद रखने का निर्देश


जलालपुर अम्बेडकर नगर।ईद और चैत्र रामनवमी को शांतिपूर्वक मनाने के लिए जलालपुर कोतवाली प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने सहमति जताई कि दोनों त्योहार मिलजुलकर मनाए जाएंगे। तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार नवरात्रि के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर मांस की दुकानें नहीं खोली जाएंगी। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि ने त्यौहारों पर अच्छी सफाई व्यस्था की मांग की। पूर्व नगर देवेश मिश्र ने
प्राइमरी स्कूल जाफराबाद के पास संपर्क मार्ग टूट गया है इस मार्ग से स्कूली बच्चे पढ़ने जाते हैं और धार्मिक स्थलों पर भी जाने का रास्ता है। नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्ता ने सब्जी मंडी के पास बड़ी गाड़ियां सात बजे से दस बजे तक हटाने की बात कही। 
 बैठक में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल, रामलीला समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनी,पूर्व नगर अध्यक्ष मानिक चंद सोनी, बेचन पांडे, भाजपा नगर महामंत्री विकास निषाद,प्रहलाद शर्मा,आशीष सोनी,सोनू गौड़,अनुभव पटेल,संतोष गुप्त ,दिलीप यादव,लालचंद सहित मुस्लिम समुदाय के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh