Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ट्रक चालक से 50 हजार रुपये की लूट, ट्रक भी साथ ले गए बदमाश, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 7 लोगों खिलाफ दर्ज किया मुकदमा


आजमगढ़। जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें एक ट्रक चालक से नकदी लूटने के साथ-साथ उसकी ट्रक भी छीन ली गई। पीड़ित चालक मुन्ना यादव ने थानाध्यक्ष दीदारगंज को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि यह घटना 30 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे कुशलगाँव बाजार में हुई।
मुन्ना यादव, जो दुबरा बेलहरी हसनपुर, थाना बरदह, आजमगढ़ का निवासी है, ने बताया कि वह अपने साले हरेन्द्र यादव की ट्रक चलाता है। घटना के दिन वह सोनभद्र से बालू लाकर कुशलगाँव बाजार में एक व्यापारी के यहाँ उतार रहा था। बालू का भाड़ा लेकर वह अपनी जेब में रखकर ट्रक स्टार्ट करने वाला था, तभी सुरहन गाँव के राणा सिंह अपने साथियों के साथ कई मोटरसाइकिलों से वहाँ पहुँचा।
मुन्ना के अनुसार, राणा सिंह ने उसके साथ आए दिनेश सिंह, शेरू सिंह, मुन्ना सिंह, लहुरी यादव, गोविन्द सिंह और भानू प्रताप के साथ मिलकर उसकी जेब से 50 हजार रुपये जबरन निकाल लिए। इसके बाद उसे धक्का देकर ट्रक से नीचे उतारा गया और लहुरी यादव ट्रक को चलाकर सुरहन की ओर ले गए। पीड़ित ने आरोपियों को अपराधिक प्रवृत्ति का बताया और पुलिस से जाँच व उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी राणा सिंह, दिनेश सिंह, शेरू सिंह, मुन्ना सिंह, लहुरी यादव, गोविंद सिंह, भानु प्रताप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh