लड़की और परिवार से मारपीट के आरोपी बबलू पांडेय के खिलाफ FIR दर्ज, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने मामले को बना दिया और गंभीर
आजमगढ़। जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के जमीन कटघर गांव में एक लड़की और उसके परिवार के साथ मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी अरुण कुमार पांडेय उर्फ बबलू पांडेय के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पीड़िता ज्ञानमती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीना को ज्ञापन सौंपकर घटना की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने इस मामले को और गंभीर बना दिया है, जिसमें बबलू पांडेय एक लड़की के साथ बदतमीजी करते नजर आ रहा है।
ज्ञानमती ने बताया कि 23 मार्च 2025 को गांव के गुलाब ने उनके परिवार के सदस्यों अभिलाष, संजय, रमेश और सुखदेव के खिलाफ निजामाबाद थाने में फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था। इसकी शिकायत के लिए 24 मार्च को वह परिवार के साथ एसपी कार्यालय जा रहे थे। रास्ते में भदुली बाजार पहुंचने पर उन्हें जरूरी कागजात और पैसे घर पर भूलने का एहसास हुआ। घर से सूचना देने पर स्कूली छात्राएं अंतिमा, सुषमा और मनीषा कागजात लेकर आईं। शहीद द्वार के पास पहुंचते ही अरुण कुमार पांडेय ने जातिसूचक गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर चंदेई, ज्ञानमती और निर्मला ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया।
पीड़िता ने उसी दिन थाने से लेकर डीआईजी तक रजिस्ट्री के जरिए शिकायत की, लेकिन डर के कारण परिवार रिश्तेदारों के पास चला गया। 29 मार्च को घर लौटने पर बबलू पांडेय ने लाठी-डंडों के साथ फिर से हमला बोला। ज्ञानमती ने आरोप लगाया कि आरोपी का पुलिस से करीबी रिश्ता होने के कारण परिवार डर के साये में जी रहा है।
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो में बबलू पांडेय की हरकतें सामने आने के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। आरोपी के खिलाफ पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं और गुंडा एक्ट भी लग चुका है। अब उसकी हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी और दोबारा गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
Leave a comment