Crime News / आपराधिक ख़बरे

पुलिस भर्ती के नाम पर युवती से ठगे 2.5 लाख, नहीं मिली नौकरी, अब मिल रही धमकी, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार


आजमगढ़। जनपद आजमगढ़ के थाना सिधारी क्षेत्र की रहने वाली कुमकुम प्रजापति ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। कुमकुम ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किया था। इस दौरान उनकी मुलाकात बेलइसा चौराहे पर कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाले मनोज यादव पुत्र केदार यादव, निवासी गिरधरपुर, थाना सिधारी से हुई। दुकान पर काम करने वाली अर्पिता प्रजापति ने कुमकुम को बताया कि मनोज यादव का शासन-प्रशासन में अच्छा रसूख है और वह पुलिस भर्ती में उनका चयन करा सकते हैं। इसके लिए 5 लाख रुपये की मांग की गई, जिसमें से 2.5 लाख रुपये पहले देने को कहा गया।
कुमकुम ने बताया कि वह मनोज की बातों में आ गईं और रिश्तेदारों से पैसे जुटाकर परीक्षा से पहले 2.5 लाख रुपये मनोज को दे दिए। लेकिन परीक्षा परिणाम आने पर उनका चयन नहीं हुआ। इसके बाद जब उन्होंने मनोज से पैसे वापस मांगे, तो कई बार अनुरोध के बाद सिर्फ 45 हजार रुपये लौटाए गए। शेष राशि मांगने पर मनोज ने कथित तौर पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और रास्ते में छेड़खानी व अभद्र टिप्पणियां कर दबाव बनाने की कोशिश की। कुमकुम का आरोप है कि मनोज ने धमकी दी कि अगर उन्होंने कहीं शिकायत की, तो उनकी इज्जत मिट्टी में मिला दी जाएगी।
पीड़िता ने बताया कि वह इन धमकियों से डर गई हैं और उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से प्रार्थना की है कि मनोज यादव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, उनका शेष पैसा वापस दिलाया जाए और उनके जान-माल व सम्मान की रक्षा की जाए। सिधारी पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh