Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अज्ञात कारणों से रिहायशी मंडईयों में लगी भीषण आग, गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख, बकरियों की मौत

 आजमगढ़ जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर में गुरुवार की रात अज्ञात कारणों से रिहायशी मंडईयों में भीषण आग लग गई । आग ने भयंकर रूप अख्तियार कर लिया जिससे रिहायशी मंडईयों में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया । वही 7 बकरियां बंधी हुई थी जिसमें से 5 की आग से झुलसने से मौत हो गई ।

सभी रिहायशी मंडईयां महेशपुर गांव निवासी सरवन कुमार पुत्र श्यामलाल की थी । जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात 8:00 बजे अज्ञात कारणों से रिहायशी मंडईयों में आग लग गई । ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी फायर ब्रिगेड के जवानों ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परंतु तब तक रिहायशी मंडईयों में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया था । वही पास में ही बंधी 7 बकरियों में से 5 की आग से झुलसने से मौत हो गई । शुक्रवार को ग्रामीणों की सूचना पर तहसील प्रशासन के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया तथा इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर अग्नि पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया । वहीं शुक्रवार सुबह लगभग 11:00 बजे पीड़ित परिवार के परिजनों ने शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh