Latest News / ताज़ातरीन खबरें
राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में रविवार को नवरात्र के पावन पर्व पर नव चण्डी महायज्ञ का आयोजन
Mar 30, 2025
3 days ago
1.5K
बिलरियागंज /आजमगढ़ । स्थानीय नगर पालिका परिषद के राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में रविवार को नवरात्र के पावन पर्व पर नव चण्डी महायज्ञ का आयोजन किया गया । जिसमें दो सौ एक्कयावन कन्याओं के साथ कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा राधा कृष्ण मंदिर से निकलकर घण्टा घड़ियाल, शंख की ध्वनि से गुंजायमान करते हुये और जयकारा लगाते हुये बघैला होते हुए नया चौक,पुराना चौक,खास बाजार,कासिमगंज,सहाबुद्दीपुर शिव मंदिर से होते हुये राधा कृष्ण मंदिर परिसर मे पहुँचकर यज्ञ स्थल की परिक्रमा करके समाप्त हुई । जयकारो की ध्वनि से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया । आयोजन समिति के सदस्य चंदन उर्फ बबलू, धर्मेंद्र, प्रदीप ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष श्री नवचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें नगरपालिका बिलरियागंज व आस-पास के लोगों के सहयोग से महायज्ञ का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर क्षेत्र और बाजार वासियो के साथ कस्बे की महिलाये और कन्याओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । वहीं कमेटी के आयोजक ने बताया कि छः अप्रैल को कन्या पूजन किया जाएगा व सात अप्रैल को पूर्णाहुति होगी व विशाल भण्डारा नौ अप्रैल को होगा। वही यज्ञस्थल पर रविवार शाम 7 बजे से प्रत्येक दिन श्री राम कथा का आयोजन किया गया है जिसमें कथावाचक पण्डित हरिमोहन व्यास रहेंगे ।जय माता दी pic.twitter.com/IXdJck3pSH
— GGS NEWS 24 (@ggsnews24) March 30, 2025
















































































Leave a comment