BSE शेयरधारकों को हर शेयर के बदले मिलेंगे दो शेयर Free, बोनस शेयर को बोर्ड ने दी मंजूरी, सोमवार को खुलेगा बाज़ार
मार्केट|बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस देने जा रहा है? आज यानी 30 मार्च 2025 को BSE के बोर्ड ने 2:1 के रेशियो में बोनस इश्यू को मंजूरी दे दी. इसका मतलब है कि हर एक शेयर के बदले शेयरहोल्डर्स को दो अतिरिक्त शेयर मिलेंगे. लेकिन अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि रिकॉर्ड डेट यानी वो तारीख, जिसके आधार पर ये तय होगा कि किसे बोनस मिलेगा, अभी फाइनल नहीं हुई है. ये खबर इनवेस्टर्स के लिए बड़ी है, तो चलिए इसे थोड़ा डिटेल में समझते हैं.
2:1 बोनस का क्या मतलब है?
BSE ने अपने बोर्ड मीटिंग में फैसला लिया कि हर एक फुली पेड-अप इक्विटी शेयर के बदले दो नए इक्विटी शेयर दिए जाएंगे. हर शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है. यानी अगर आपके पास अभी 100 शेयर हैं, तो बोनस के बाद आपके पास 300 शेयर हो जाएंगे. लेकिन ये इतना आसान नहीं है. इस प्रस्ताव को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी चाहिए, जो पोस्टल बैलट के जरिए ली जाएगी. कंपनी ने साफ कहा कि रिकॉर्ड डेट बाद में अनाउंस होगी, तो इनवेस्टर्स को थोड़ा सब्र रखना होगा.
BSE के लिए बोनस इश्यू कोई नई बात नहीं है. इससे पहले 2022 में भी कंपनी ने 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे. उस वक्त बोर्ड ने 8 फरवरी 2022 को मंजूरी दी थी और 22 मार्च 2022 को रिकॉर्ड डेट फिक्स की थी. यानी ये दूसरा मौका है जब BSE अपने शेयरहोल्डर्स को ऐसा तोहफा दे रही है. 2017 में लिस्टिंग के बाद से BSE ने न सिर्फ बोनस दिए, बल्कि 170 रुपये प्रति शेयर से ज्यादा का डिविडेंड भी बांटा है और 2019 व 2023 में शेयर बायबैक भी किया है.#BSE Ltd Board of Directors meeting considered & approved to issue Bonus shares in 2:1(2 equity shares for every 1 shares held)
— BusinessNewsPoint (@BusinessNewsPo1) March 30, 2025
Company will finalize Record Date in due course #BSELtd
#Bonus #BreakingNews #StockInNews #StockToWarch #NSE #BSE pic.twitter.com/5d8013mpkR
शुक्रवार को शेयर में दिखी तेजी
इस खबर से पहले BSE का शेयर शुक्रवार को 16.09% चढ़कर 5,438 रुपये पर बंद हुआ था. बोनस इश्यू की खबर से इनवेस्टर्स में जोश देखने को मिला था. लेकिन बोनस अनाउंसमेंट के बाद मार्केट बंद था, तो सोमवार को शेयर का रिएक्शन देखना होगा. एक्सपर्ट्स का कहना है कि बोनस इश्यू से शेयर की लिक्विडिटी बढ़ती है और वैल्यूएशन में थोड़ा बदलाव आ सकता है, लेकिन लॉन्ग टर्म में ये कंपनी की स्ट्रैटेजी पर डिपेंड करता है.
कंपनी का मकसद क्या है?
BSE ने अपने स्टेटमेंट में कहा, “ये बोनस इश्यू शेयरहोल्डर्स को रिवॉर्ड देने और कैपिटल बेस को मजबूत करने का हिस्सा है.” इससे कंपनी की मार्केट कैपेसिटी बढ़ सकती है और ज्यादा इनवेस्टर्स को आकर्षित करने में मदद मिल सकती है. BSE के MD और CEO सुंदररामन राममूर्ति ने हाल ही में कहा था कि वो डेरिवेटिव मार्केट शेयर के पीछे नहीं भागेंगे, बल्कि अपने तरीके से ग्रोथ चाहते हैं. ये बोनस उस दिशा में एक कदम हो सकता है.
अब आगे क्या?
अब सबकी नजर इस बात पर है कि रिकॉर्ड डेट कब अनाउंस होगी और शेयरहोल्डर्स इसे कितना सपोर्ट करते हैं. बोनस इश्यू से शेयर की संख्या बढ़ेगी, लेकिन प्रति शेयर वैल्यू कम हो सकती है. फिर भी, लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स के लिए ये अच्छा मौका हो सकता है. BSE एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है और 5,000 से ज्यादा कंपनियों को लिस्ट करता है. इस कदम से उसकी मार्केट पोजीशन और मजबूत हो सकती है. तो क्या आप भी इस बोनस का फायदा उठाने की सोच रहे हैं? सोमवार को मार्केट खुलने का इंतजार कीजिए.
Leave a comment