श्री जगदीश नारायण महेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज में ड्राप रोबाल (पु/म)अतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता का समापन
बिलरियागंज/ आजमगढ़ । स्थानीय थाना महराजगंज के रग्घूपुर स्थित श्री जगदीश नारायण महेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज में ड्राप रोबाल (पु/म)अतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता का समापन किया गया जिसमें डी ए बी पी जी कालेज आजमगढ़ मां कैलाशी अनारी लीला महाविद्यालय गोंदापुर रामसुमेर महाविद्यालय परसमनपुर,मैना देवी महाविद्यालय बेदौली,श्री केशव ब्रह्म महिला गढ़ कौशिक समेत लगभग आठ महाविद्यालयो की टीमें भाग ली जिसमें श्री जगदीश नारायण महेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज रग्घूपुर विजेता व डी ए वी पी जी कालेज आजमगढ़ की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता का समापन 29 की शाम किया गया जिसमें विश्व विद्यालय द्वारा नामित पर्यवेक्षक प्रोफेसर अमरजीत सर्वोदय पी जी कालेज घोसी जनपद मऊ रहे मुख्य अतिथि अर्पिता मिश्रा अग्रसेन महिला महाविद्यालय रही आयोजक सचिव डाक्टर युगान्त उपाध्याय रहे विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सिंह प्रंबधक बाबू राम पाण्डेय, अमित पांडेय विनित शुक्ला, धर्मेंद्र मिश्रा, प्राचार्य डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह, दीपक चौबे आदि मौजूद रहे।















































































Leave a comment