आज विशाल भंडारा,पांच दिवसीय श्री रामचरितमानस कथा अमृत का समापन
सरैया बाजार कादीपुर सुलतानपुर। विगत 5 दिनों से अनवरत चल रहे। श्री रामचरितमानस कथा अमृत का समापन हुआ। इस अवसर पर श्री रामचरितमानस कथा पाठ को कहते हुए कथा व्यास बजरंगदास और संपूरानंद कहा कि श्री रामचरितमानस का कथा सुनने वाला परम सौभाग्यशाली होता है। और उसके जीवन में सुख समृद्धि और शांति का वास होता है। जहां भी कथा होता है वहां भक्ति में माहौल से चारों तरफ जीवन के और खुशहाली निवास करती है। किस अवसर पर कादीपुर विधानसभा के पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी, कार्यक्रम आयोजक मंडल के अधिवक्ता रमेश त्रिपाठी, पत्रकार अधिवक्ता मनोज पांडे, हरि पांडे उर्फ रामू, रनर प्रत्याशी प्रधान दिवाकर पांडे, पूर्व प्रधान शीतला प्रसाद पांडे, प्रधान मोहम्मद शादाब, बीडीसी त्रिभुवन, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। हरि पांडे ने बताया कि 29 मार्च को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है। इस अवसर पर सभी भक्त और श्रद्धालु जन मानस को आमंत्रित किया गया है।















































































Leave a comment