15मार्च से 29मार्च तक एक भी कुंटल गेंहू का नही हुआ क्रय क्रय केंद्र पर पसरा सन्नाटा
सिकरौर आजमगढ़।विकास खंड फूलपुर व तहसील क्षेत्र मार्टिनगंज के राजकीय गेंहू क्रय केंद्र बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी पैक्स) लि0 खरसहन कला (दीदारगंज)पर लगभग तीन सप्ताह बीत जानें के बाद भी अब तक एक भी कुंटल गेंहू की खरीद नहीं हो सकी। गेंहू क्रय केंद्र सूना पड़ा है।सरकार की तरफ से गेंहू का समर्थन मूल्य 2425₹प्रति कुंटल घोषित किया जा चुका है फिर भी किसान अपनी गेंहू की उपज को राजकीय गेंहू क्रय केंद्र पर बेचना मुनासिब नहीं समझ रहा है। इस विषय में क्षेत्र के पुष्पनगर गांव के किसान सुमंत सिंह से बात करनें पर उन्होंने बताया कि खेत में ही ब्यापारी पहुंच कर गेंहू को 2670₹प्रति कुंटल के भाव से खरीद रहे हैं तो हम राजकीय गेंहू क्रय केंद्र पर पल्लेदारी देकर वाहन का भाड़ा देकर और उपज की पंखा से सफाई का भी खर्चा और अन्य कटौती को क्यों वहन करे।इसलिए हमनें अपनी उपज को खेत में ही बेचना मुनासिब समझा सरकार को चाहिए कि अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी दो सौ रुपए प्रति कुंटल के हिसाब से बोनस दे।गारवपुर गांव निवासी किसान बृजेश यादव ने बताया कि हम अपना गेंहू ब्यापारी को ही देंगे हमें ब्यापारी को गेंहू बेचने में फायदा है। सरकार को गेंहू का समर्थन मूल्य हर हाल में 2850₹प्रतिकुंटल कर देना चाहिए। महुवारा खुर्द गांव के किसान अफजल सेराज ने कहा कि हमें अपना गेंहू सरकारी क्रय केंद्र पर बेचनें में घाटा है हम तो अपना गेंहू ब्यापारी को बेचेंगे क्यों कि सरकारी रेट से ज्यादा प्राईवेट ब्यापारी दे रहे हैं। सरकारी गेंहू क्रय केंद्र प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि अभी तक कोई भी किसान गेंहू लेकर क्रय केंद्र पर नहीं आया इसी से अबतक कोई गेंहू की खरीद नहीं हुई है।उम्मीद है अगले कुछ ही दिनों में किसान बिक्री के लिए गेंहू क्रय केंद्र पर लेकर आएंगे।
Leave a comment