Accidental News / दुर्घटना की खबरें
बुलेट मोटरसाइकिल में लगी आग। बाजार में मची अफरा तफरी
Mar 27, 2025
3 days ago
4.8K
मऊ जिले कोतवाली मोहम्मदाबाद गोहना घोसी राजमार्ग पर स्थित बाजार भातकोल शिव मंदिर के पास बुलेट मोटरसाइकिल में आग लगने से अफरा तफरी मच गयी ।
भातकोल धौरहरा बाजार में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार की सायं कॉल बाजार लगती है तथा काफी भीड़ भाड़ रहती है। बुधवार को बाजार में काफी संख्या में लोग मौजूद थे इसी बीच सायंकाल 5.30 बजे के करीब अल्लीपुर निवासी शिवाजी सिंह पुत्र सुनील सिंह भी आवश्यक कार्य हेतु बाजार आ रहे थे बाजार में शिव मंदिर के पास पहुंचते ही बुलेट मोटरसाइकिल संख्या यूपी 54 जेड 3243 में अचानक आग लग गई चालक शिवाजी सिंह जल्दी बाजी दिखाते हुए बाइक को रोड पर छोड़कर किनारे भाग गए गाड़ी में काफी मात्रा में पेट्रोल होने की वजह से आग देर तक जलती रही लोग बाजार छोड़कर दूर खड़े हो गए आग आपके चलते पूरी बाइक जलकर खाक हो गई।















































































Leave a comment