Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नवरात्र के पहले दिन माता रानी के दरबार में श्रद्धालुओं ने टीका माथा

अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश। नवरात्रि के पावन शुभ अवसर पर प्रथम देवी माता शैलपुत्री का प्रातः काल भोर से ही घंटा घड़ियाल बजाने के साथ देवी माता का पूजा प्रारंभ हो गया। इस अवसर पर भारी संख्या में माता, बहने ,बच्चे, बुजुर्ग, श्री शक्तिपीठ शीतला माता मठिया मंदिर  जलालपुर पहुंच कर श्रद्धालु औरभक्तजन प्रथम देवी माता शैलपुत्री का पूजा अर्चना किया। और 9 दिन का व्रत रखकर अपनी मन वांछित कामनाओं को पूर्ण करने के लिए और माता भगवती को प्रसन्न करने के लिए फूल मालाओं मिष्ठान से माता भगवती का भोग लगाया। इस बार यहां पर प्रशासन की व्यवस्था नहीं थी। जबकि हर वर्ष शांति व्यवस्था सुरक्षा की दृष्टिगत महिला और पुरुष पुलिस बल तैनात किए जाते थे। इस बार ए व्यवस्था नहीं थी। फिलहाल इस विशेष नगर क्षेत्र के प्रमुख मंदिर पर श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहेगा। इस अवसर पर माता रानी के सेवक नीरज कुमार, बाबा बालक नाथ, सभासद अजीत निषाद, पत्रकार विकास निषाद, समाजसेवी अखिलेश कुमार, दुर्गा वाहिनी अध्यक्ष रेखा देवी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh