Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आरएसएस का आद्य सरसंघचालक प्रणाम कार्यक्रम:स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में डॉ. हेडगेवार को किया याद...

जलालपुर अम्बेडकर नगर। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सरस्वती शिशु मंदिर ज्वालापुर नगर  में आद्य सरसंघचालक प्रणाम कार्यक्रम का आयोजन किया। स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को याद किया। उन्होंने डॉ. हेडगेवार के चित्र पर पुष्प अर्पण किया। अयोध्या विभाग बौद्धिक प्रमुख डॉ हर्षवर्धन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

  कार्यक्रम का उद्देश्य संघ के संस्थापक के आदर्शों को याद करते हुए राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देना था। प्रमुख रूप से नगर संघचालक बाबूराम , सह संघचालक गोविन्द , नगर कार्यवाह अभिषेक ,सह नगर कार्यवाह सौरभ ,जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख नवनीत ,नगर प्रचारक सौरभ ,कुटुंब प्रबोधन प्रमुख अशोक , बौद्धिक प्रमुख पंकज , संपर्क प्रमुख विपिन ,प्रहलाद , अजीत , श्रेयश , आनन्द सोनी , विमल ,प्रदीप,आलोक, मोहन सोनी , रामवृक्ष भार्गव,सोनू गौड़,विकाश निषाद समेत उपस्थित रहे। लोगों ने एक दूसरे को हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh