Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राणा सांगा पर अभद्र टिप्णी के लिए सपा राज्य सभा सदस्य मांगें माफी - राजेश कुमार सरोज

दीदारगंज-आजमगढ़ | लोक सभा क्षेत्र लालगंज के  युवा भाजपा नेता राजेश कुमार सरोज ने रविवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बरदह बाजार में कहा कि महाराजा  राणा सांगा पर सपा राज्य सभा सांसद राम जी लाल सुमन द्वारा की  गई अभद्र टिप्पणी घोर निंदनीय है और जिस तरह के शब्दों का उद्बोधन   एक समाज के लोगों के लिए  उन्होनें किया वो  सभ्य समाज में कतई किसी को भी स्वीकार नहीं है राजनीतिक लाभ के  लिए आप आक्रांताओं का महिमामंडन और अपने राजा महाराजाओं का अपमान नहीं कर सकते आक्रांताओं ने हम सभी के पूर्वजों पर अत्याचार की हदें पार की थी । रामजी लाल सुमन को अपने कुकृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए।।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh