मानदेय के भुगतान में विसंगति एवं शासनादेश की अवहेलना करने के खिलाफ ग्रामीण रोजगार सेवक संघ ने किया विरोध प्रदर्शन
अहरौला आजमगढ़।बूढनपुर तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड कोयलसा में ग्राम रोजगार सेवक संघ के पदाधिकारी ने मानदेय के भुगतान में विसंगति एवं शासनादेश की अवहेलना करने के खिलाफ ग्रामीण रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में ब्लॉक परिसर में विरोध प्रदर्शन किया उनकी मांग है कि हम ग्राम रोजगार सेवकों का सितंबर और अक्टूबर का भुगतान नहीं किया गया। शेष भुगतान कर दिया गया भुगतान में काफी अनियमित देखने को मिल रही है । शासन द्वारा करोड रुपए की राशि ब्लॉक में भेजी गई। लेकिन खंड विकास अधिकारी की मिली भगत के चलते हम लोगों का भुगतान 2 महीने का नहीं किया गया मानदेय भुगतान विसंगति के चलते हम रोजगार सेवकों ने आज से अपने कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं इतना ही नहीं अगर हमारी समस्या का त्वरित निस्तारण नहीं किया गया। तो हम रोजगार सेवक ब्लॉक परिसर में सामूहिक आत्मदाह करने को विवश होंगे ।ब्लाक कर्मचारियों के उत्पीड़न से हम रोजगार सेवकों का शोषण किया जा रहा है ।प्राइवेट फॉर्म और एजेंसियों का भुगतान कर दिया गया। जो कि शासन की मंशा के अनुरूप नहीं है शासनादेश में साफ आदेशित किया गया है कि पहले मानदेय का भुगतान किया जाना है। उसके बाद कार्यों का भुगतान होगा ।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सागर सिंह ने बताया कि टेक्निकल फाल्ट के चलते 2 माह का रोजगार सेवकों का भुगतान नहीं हो पाया है वह शीघ्र ही करवा दिया जाएगा रोजगार सेवकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है शीघ्र उनका भुगतान हो जाएगा इस मौके पर मनीष ओमकार सचिन प्रियंका सिंह पूनम यादव किरण देवी रंजना कुमारी सुमन अनीता निरुपमा किरण रंजन सुष्मिता लीलावती अनीता आभा सदानंद बल गोविंद संदीप इंद्रेश रविंद्र शिवनाथ राकेश सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment