अलविदा जुमा, ईद,चैत्र नवरात्र, रामनवमी को शांति समिति की बैठक सम्पन्न
दीदारगंज-आजमगढ़ । बुधवार को सांय चार बजे दीदारगंज थाना परिसर में आगामी पर्व अलविदा जुमा,ईद,चैत्र नवरात्र एवम रामनवमी के पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जानें को लेकर थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, बी डी सी सदस्यों,समाज के सम्भ्रांत ब्यक्तियों तथा पुलिस की उपस्थिती में दीदारगंज थानाध्यक्ष निरीक्षक राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहुत की गई जिसमें लोगों से आगामी पर्वों को भाईचारा के साथ मनानें को लेकर आग्रह किया गया,क्षेत्र के लोगों से अलबिदा जुमा के विषय में जानकारी ली गई तथा यह भी निर्देश दिया गया कि इस्लाम धर्म के लोग अपने पूर्व निर्धारित स्थान पर ही अलविदा जुमा की तथा ईद की नमाज अदा करें तथा भाई चारा के साथ मिलन के पर्व ईद को मनाए, इस अवसर पर एसएसआई अनिल सिंह, एसआई नागेंद्र पांडेय,एसआई विनोद कुमार यादव, एसआई करीमुल्ला अली, एसआई संतोष दिक्षित,एसआई सुरेंद्र सिंह, विशाल राजभर,अजीम अहमद,शमसुद्दीन,मो0सफदर खान, मो0एजाज,राहुल यादव, राजकुमार ,सत्येंद्र यादव, राजेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।















































































Leave a comment