Latest News / ताज़ातरीन खबरें

उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा, सुरक्षा और सुशासन के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

•मुख्य अतिथि ने लाभार्थियों को दी जानकारी, गिनाई सरकार की प्रमुख उपलब्धियाँ

महाराजगंज आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सेवा, सुरक्षा और सुशासन की थीम पर नगर पंचायत महराजगंज में अध्यक्ष श्वेता जायसवाल के कार्यलय पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि व उपस्थित अधिकारी व जनप्रतिनिधिओं के माल्यार्पण से हुआ | इस विशेष आयोजन में प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी लाभार्थियों को दी गई |कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत सदस्य रामपाल सिंह ने सरकार की प्रमुख उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला | उन्होंने कहा कि बीते 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार ने जनहित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए, जिससे प्रदेश में सुशासन को मजबूती मिली है |मुख्य अतिथि ने लाभार्थियों  को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा किए गए कार्यों को रेखांकित किया | उन्होंने बताया कि  प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई, जिससे अपराधों में भारी गिरावट आई है और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है एवं गांव-गांव तक 24×7 बिजली आपूर्ति और सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाई गई तथा प्रदेश में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई रोजगार और स्वरोजगार योजनाएँ शुरू की गई हैं |उन्होंने बताया कि किसानों के फसल की खरीद, सिंचाई सुविधा, और सब्सिडी का लाभ भी दिया गया |महिलाओं और गरीबों में आत्मनिर्भरता के सम्बन्ध में सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उज्ज्वला योजना, मुफ्त राशन योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से गरीब और वंचित वर्गों को लाभ पहुँचाने की अति कही | उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वकांझी योजना आवास को लेकर लाभार्थिओं से बात की तथा योजना को 2024 से 2029 तक किए जाने की जानकारी दी |उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति बिना आवास के नहीं रहेगा इसमें जातियता का कोई स्थान नहीं है | इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने आवास के लाभार्थियों को माला पहना कर स्वागत किया तथा सरकार कि योजनाओं से मिलने वाले लाभ कि जानकारी ली | इस अवसर पर लाभार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और सरकार की योजनाओं को सराहा |उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में सरकारी योजनाओं से उन्हें सीधा लाभ मिला है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है |कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने सरकार के आगामी विकास लक्ष्यों की जानकारी दी और जनता को सरकार की योजनाओं से अधिकतम लाभ उठाने की अपील की |उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति पर आगे भी मजबूती से कार्य करती रहेगी|इस भव्य आयोजन में नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेता जायसवाल, अधिशाषी अधिकारी,वरिष्ठ लिपिक मनोज सिंह व नगर पंचायत के कर्मचारी, और बड़ी संख्या में लाभार्थियों उपस्थिति रहे |


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh