Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आर.के . अस्पताल में हुआ घुटने का सफल प्रत्यारोपण, अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहरों में

दीदारगंज-आजमगढ़ । शाहगंज सीमा वर्ती आजमगढ़ के बरदह गांव  की 75 वर्षीय     गुलाबी  देवी को काफी समय से घुटने में परेशानी थी. उन्होंने कई जगहों पर अपना उपचार कराया. लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने आर .के. अस्पताल शाहगंज के हड्डी एवम जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जे.पी. दूबे को दिखाया।

आर .के. अस्पताल में  आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत घुटने का सफल प्रत्यारोपण हुआ है. यह नगरवासियों के लिए राहत भरी  खबर है, क्योंकि अभी तक कूल्हे और घुटने के रोगियों को इलाज के लिए बाहर बड़े शहरों में जाना पड़ता था. लेकिन, अब यह व्यवस्था आर .के.  अस्पताल शाहगंज में हो जाने से मरीज यहीं पर अपना इलाज करा सकेंगे.

काफी समय से घुटने के दर्द से परेशान थी महिला

आजमगढ़ जिला के बरदह गांव की 75 वर्षीय गुलाबी देवी  को काफी समय से घुटने में परेशानी थी. उन्होंने कई जगहों पर अपना उपचार कराया. लेकिन, सफलता नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने आर के अस्पताल के हड्डी एवम जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जे पी दूबे  को दिखाया, जिसके बाद उन्होंने घुटने के प्रत्यारोपण करने की बात बताई. इससे बुजुर्ग महिला महंगे खर्च के बारे में सोचकर घबरा गई.

पूरी तरह मुफ्त हुआ इलाज

इस पर आर के  अस्पताल के डॉक्टरों ने जब बताया कि यहां घुटने का प्रत्यारोपण के लिए आयुष्मान योजना के अंतर्गत  कोई भी शुल्क नहीं लगेगा. साथ ही इलाज के बाद महिला को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. घुटना प्रत्यारोपण डॉक्टर जे पी दूबे  करेंगे. इस पर महिला तैयार हो गई. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने महिला के बायां घुटने का प्रत्यारोपण किया 


 गुलाब देवी ने  आयुष्मान योजना के अंतर्गत हुए घुटने का सफल प्रत्यारोपण होने के बाद उन्होंने डॉक्टरों को हृदय से आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि काफी दिनों से वह घुटनों के दर्द से परेशान थी. पिछले एक साल से वह चल फिर नहीं पा रही थी, उन्हें काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही थी. घुटने के सफल ऑपरेशन के बाद वह काफी खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह पहले की तरह चल फिर पाएंगी.

चिकित्सकों के मुताबिक आर के अस्पताल में आयुष्मान योजना के अंतर्गत  सफल घुटना प्रत्यारोपण आए दिन किया जा रहा  है. इससे मरीजों को बाहर बड़े शहरों  में नहीं जाना पड़ेगा.। यहां पर आयुष्यमान योजना अंतर्गत  हड्डी रोग के साथ ही  पेट रोग से संबंधित ,  महिला रोग से संबंधित, गुर्दा रोग से संबंधित सभी आपरेशन मुफ्त होता है ।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh