लालू ने खाई थी कसम ‘हमारी लाश पर…’, वक्फ विधेयक मामले में बिहार में पक्ष विपक्ष आमने सामने…
पटना / बिहार: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का देश भर में विरोध हो रहा है। दिल्ली के बाद बुधवार को राजधानी पटना में मुस्लिम संगठनों ने वक्फ संसोधन विधेयक 2024 के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान मुस्लिम संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हाथ में बैनर पोस्टर लेकर मार्च निकाला और जम कर नारेबाजी करते हुए गर्दनीबाग में धरना पर बैठ गए। वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के समर्थन में राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav), तेजस्वी यादव सहित कांग्रेस, सीपीएम, सीपीआई और जन सुराज के दिग्गज नेता भी गर्दनीबाग पहुंचे थे। सभी नेताओं ने वक्फ के विरोध में एक सुर मिलाया।
सत्ता रहे न रहे, पास नहीं होने देंगे बिल
इस दौरान तेजस्वी यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि आपके समर्थन में लालू यादव (Lalu Yadav) भी यहां आये हैं। हम सब आपका हाथ मजबूत करने के लिए आये हैं। हमारी सत्ता रहे या नहीं रहे लेकिन हम यह विधेयक किसी भी कीमत पर पास नहीं होने देंगे। तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक को अलोकतांत्रिक और गैर संवैधानिक बताया।
सीएम को तोड़नी चाहिए चुप्पी
इस दौरान कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि वक्फ बोर्ड को सरकार अपने अधीन करना चाहती है जो कि बिल्कुल ही गलत है। वक्फ बोर्ड से जो भी आमदनी होती है वह गरीबों के कल्याण में खर्च की जाती है। सरकार उन गरीबों के विरोध में काम कर रही है। वक्फ की चीजें बोर्ड में ही रहने देना चाहिए। आज जो भी मुस्लिम भाई यहां धरना दे रहे हैं कांग्रेस समेत महागठबंधन उनके समर्थन में खड़ा है। वक्फ की संपत्ति वक्फ के पास ही रहेगी। इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी चुप्पी तोडनी चाहिए और विरोध करना चाहिए।
बिहार के मुस्लिम नीतीश कुमार के साथ
वक्फ संशोधन विधेयक पर विपक्ष के द्वारा उठाये जा रहे सवालों को लेकर सत्ता पक्ष ने विपक्ष पर जम कर हमला बोला है। बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने कहा कि कोई कहीं भी जाये उसे रोका नहीं जा सकता है। आज भी बिहार के मुसलमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं। बिहार में कब्रिस्तान का मामला हो या फिर विश्वविद्यालय का या फिर मदरसा का, नीतीश कुमार ने सबका विकास किया है और अभी लगातार विकास कर रहे हैं। ये लोग सिर्फ राजनीति और वोट के लिए इतना ड्रामा कर रहे हैं।
Leave a comment