जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के बीच हुई तीखी नोकझोंक, लेकिन महफिल लूट ले गए रोहित शर्मा
आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराकर इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की. हालांकि, मैच के दौरान एक दिलचस्प घटना देखने को मिली. डीसी के स्टार बल्लेबाज़ करुण नायर, जिन्होंने 40 गेंदों पर 89 रन की शानदार पारी खेली, रन लेते हुए जसप्रीत बुमराह से टकरा गए. इस मामूली टक्कर के बाद दोनों के बीच मैदान पर थोड़ी तीखी बहस देखने को मिली.
हालांकि, करुण ने स्थिति को जल्द ही संभालते हुए अपनी बात समझाई और फिर मैच के बाद उन्होंने एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या से भी बातचीत की. इस दौरान कैमरे ने एक और दिलचस्प पल कैद किया. रोहित शर्मा इस पूरी घटना पर अपने चिर-परिचित अंदाज़ में हंसते और मजे लेते नज़र आए. उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
तिलक वर्मा ने 33 गेंदों पर बनाए 59 रन मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 205/5 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें तिलक वर्मा की 33 गेंदों पर 59 रनों की शानदार पारी शामिल है. इसके जवाब में डीसी 19 ओवर में 193 रन ही बना सकी. कर्ण शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए. मिशेल सैंटनर ने भी 43 रन देकर 2 विकेट झटके.
कुलदीप और विपराज ने लिए 2-2 विकेट दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने 23 रन देकर 2 विकेट, जबकि विपराज निगम ने 41 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. वहीं, मुकेश कुमार ने भी 38 रन देकर 1 विकेट लिया. मुंबई की ओर से रयान रिकेल्टन ने 41 और सूर्यकुमार यादव ने 40 रनों की पारी खेली.
स्टेडियम में दर्शकों के बीच हुई मारपीट मैच के दौरान एक और विवादास्पद घटना सामने आई. स्टेडियम में कुछ दर्शकों के बीच झगड़ा हो गया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठे हैं.
Leave a comment