Education world / शिक्षा जगत

मेडिकल कालेज, जौनपुर में डॉ० भीमराव अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन

जौनपुरः आज दिनांक 14 अप्रैल, 2025 को भारत रत्न डॉ. भीवराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन शासन के मंशा के अनुरूप एवं प्राचार्य व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के दिशा निर्देश में किया गया। इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर के विचारों, संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके अंतुलनीय योगदान को स्मरण किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात दीप प्रज्जवलित एवं डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। उपस्थित गणमान्य चिकित्सको, छात्रों एवं कर्मचारियों ने उनके सामाजिक न्याय, समानता, और मानवाधिकरों के लिए किए गए कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। मेडिकल कालेज, जौनपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा० ए०ए० जाफरी ने कहा कि "डॉ. अंबेडकर न केवल संविधान निर्माता थें, बल्कि वे एक दूरदर्शी नेता, महान समाज सुधारक और शिक्षाविद् भी थे। उनकी सोच आज भी हमें प्रेरणा देती है कि हम एक समतामूलक और न्यायपूर्ण समाज की स्थापना करें।" अन्य चिकित्सको द्वारा क्रमशः डॉ. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला गया। एम०बी०बी०एस० छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, विचार गोष्ठी एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों और युवाओं ने बढ. चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अन्त में कार्यक्रम के संयोजक डा० आदर्श यादव ने डॉ. अंबेडकर के विचारो को याद करते हुए बताया कि उनकी कई बातें आज भी प्रेरणा देती है जैसे "मै ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है।" इत्यादि और कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर चिकित्सक डा० ले० कर्नल सी०बी०एस० पटेल, डा० अरविन्द पटेल, डा० राजश्री यादव, डा० चन्द्रभान, डा० जितेन्द्र, तुमुल नन्दन, डा० अरविन्द यादव, डा० बृजेश, डा० अर्चना, डा० अलिसा अंजुन, डा० जयसूर्या, डा० पंकज कुमार, डा० रिमाशी एवं छात्र/छात्राए तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh