पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, कुकर्मी पुजारी शिवानंद बाबा ने करवाई थी पत्रकार की हत्या, शूटरों की तलाश जारी
सीतापुर :-उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में 8 मार्च को हुई पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मंदिर के पुजारी शिवानंद बाबा उर्फ विकास राठौर को गिरफ्तार करते हुए बताया कि पत्रकार की हत्या उसी की साजिश थी। पुलिस के मुताबिक, राघवेंद्र वाजपेई ने पुजारी शिवानंद को एक बच्चे के साथ दुष्कर्म करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था। पत्रकार ने जब इस अमानवीय घटना की खबर लिखने की बात कही, तो खुद को बचाने के लिए पुजारी ने हत्या की साजिश रची। उसने अपने कुकर्म को छिपाने के लिए भाड़े के शूटरों को चार लाख रुपये देकर पत्रकार की हत्या करवा दी। इस हत्याकांड में अब तक शिवानंद बाबा, निर्मल सिंह और असलम गाजी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि हत्या को अंजाम देने वाले दोनों शूटर अभी फरार हैं। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। इस घटना ने न केवल जिले में सनसनी फैला दी है, बल्कि मीडिया और समाज में भी गहरी चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। एक ओर जहां पत्रकारिता पर हमले को लेकर आक्रोश है, वहीं दूसरी ओर मंदिर जैसे पवित्र स्थान में छिपे ऐसे अपराधियों की मौजूदगी से जनता स्तब्ध है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है और जल्द ही फरार शूटरों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।















































































Leave a comment